राजसमंद. मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी मिली स्कॉर्पियो के कथित मालिक मनसुख हिरण की संदिग्ध मौत का मामला चर्चाओं में हैं. अब मनसुख के पैतृक गांव राजसमंद जिले के आमेट तहसील में उनके रिश्तेदार और परिचितों ने सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है. परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. मुंबई के ठाणे क्षेत्र में रहने वाले आमेट निवासी हाल मुंबई के मनसुख हिरण पिता मिश्रीलाल हिरण की संदिग्ध अवस्था में मौत से नगर में शोक की लहर है. नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने हिरण के मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
राजसमंद जिले के आमेट कस्बे में रहने वाले मनसुख हिरण के रिश्तेदार और परिचित ने कहा कि मनसुख एक हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति था. उसकी हत्या की गई है. मनसुख हिरण के दोस्त कैलाश मेवाड़ा जो कि अभी वर्तमान में आमेट नगर पालिका के चेयरमैन है, उन्होंने सरकार से इस मामले पर निष्पक्ष जांच की मांग की है. गौरतलब है कि दक्षिण मुंबई में अंबानी के बहुमंजिला घर 'एंटीलिया' के निकट 25 फरवरी को मनसुख की 'स्कॉर्पियो' कार के अंदर जिलेटिन की छड़ें रखी हुई मिली थीं. पुलिस ने कहा था कि कार 18 फरवरी को एरोली-मुलुंद ब्रिज से चोरी हुई थी. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने इस मामले में मनसुख का बयान दर्ज किया था. वाहनों के पुर्जों का कारोबार करने वाले मनसुख ने कहा था कि अपनी कार चोरी होने के बाद उसने पुलिस में शिकायत दी थी.