राजसमंद. ईटीवी भारत की टीम ने भी राजसमंद जिला मुख्यालय के सभी प्रमुख चौराहों का रियलिटी चैक किया. सबसे पहले हमारी टीम शहर के मुख्य जल चक्की तिराहे पर पहुंची. ये शहर का एकमात्र ट्रैफिक लाइट वाला पॉइंट है. मौके पर लोग बत्ती का पालना करते हुए तो दिखाई दिए. लेकिन हेलमेट बहुत ही कम लोगों ने पहन रखा था. जल चक्की तिराहे पर लगी यह बत्ती अधिकांश समय खराब ही दिखाई देती है. ऐसे में वहां तैनात पुलिसकर्मी मैन्युल तरीके से ही यातायात संभालते हैं.
ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद लेकिन लोग बेखौफ
इसके बाद शहर के टीवीएस चौराहे पर हमने पाया कि वहां किसी भी प्रकार के ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था नहीं दिखी. लोग मनमाने ढंग से अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे. जिला मुख्यालय के प्रमुख चौराहों मुखर्जी चौराहा, विवेकानंद चौराहा, गौ माता चौराहा, फव्वारा चौक, जेके मोड़ चौराहा, इन सभी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात दिखाई दिए. लेकिन रूल तोड़ने वालों की भी कमी नहीं दिखी. पुलिस वालों ने हमारे सामने ही हेलमेट नहीं पहनने वालों और ट्रिपल राइडिंग वालों का चालान काटा.
यहां हमने एक बात नोट की, वाहन चलाते समय लोग छोटी-छोटी बातों की ओर ध्यान नहीं दे रहे. ये पता होने के बावजूद कि जरा सी अनदेखी उनको भारी पड़ सकती है. शहर के कुछ मुख्य चौराहों पर हमने देखा कि पुलिस के सामने ही लोग बिना हेलमेट के छुपकर निकल रहे थे. ये नजारा हमने एक पेट्रोल पंप के पास देखा. इन्ही अनदेखियों के चलते ही राजसमंद जिले में सड़क हदासों से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. शहर की मुख्य सड़कों पर आवार पशुओं का जमावड़ा भी रियलटी चैक में नजर आया.
पढ़ेंः बेरोजगारी के कारण ही रेप और डकैती की घटनाएं बढ़ रही हैं: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
चालान काटने के आंकड़े
अब आंकड़ों से समझते हैं, राजसमंद जिले में अधिकतर चालान तेज गति वाहन चलाने वालों के काटे गए. जिसमें करीब 2018 अगस्त तक 1977 चालान तेज गती से वाहन चलाने वाले, 1015 बिना हेलमेट वाले, 215 बिना सीट बेल्ट लगाने वाले, नशे में वाहन चलाने वालों के 339 चालान बनाए गए. इसके अलावा अन्य नियमों को तोड़ने के मद में अबतक कुल 17 हजार 508 चालान काटे गए.
साल 2019 की बात करें तो अगस्त माह तक सबसे ज्यादा चालान 2822 तेज गति वाहन चलाने वालों के बनाए गए. बिना हेलमेट के 1014 चालान, बिना सीट बेल्ट वालों के 528 चालान, नशे में वाहन चलाने वालों के 862 चालान बनाए गए. अगस्त माह तक अन्य नियमों के उल्लंघन के अबतक 20355 चालान बनाए चा चुके हैं. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जिले में ओवर स्पीड और बिना हेलमेट के सबसे ज्यादा चालान काटे गए हैं.