नाथद्वारा (राजसमंद). विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी और उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा ने नाथद्वारा में ग्रामीण हाट बाजार में चल रहे रसराज महोत्सव में शिरकत की. कार्यक्रम का शुभारंभ सीपी जोशी व परसादीलाल मीणा ने दीप प्रज्वलन कर किया. इसके बाद डॉ. जोशी और उद्योग मंत्री ने सभी स्टॉल का अवलोकन किया. इस मेले में शिल्पकारों की ओर से 150 स्टॉल लगाई गई है. शिल्पकारों के वस्तुओं की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए मेले का आयेजन किया गया है.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे मेलों के आयोजन का उद्देश्य शिल्पकारों की आमदनी में बढ़ावा हो और उनको इसका लाभ मिले. साथ ही उन्होंने कहा यहां इंडस्ट्रियल एरिया घोषित किया जाना चाहिए.
देवस्थान विभाग की जमीन का उपयोग कर यहां के लोगों को लाभ मिल सके और यहां के लोगों को रोजगार मिले, ऐसी इंडस्ट्री के लिए यहां काफी संभावनाएं हैं. साथ ही कहा कि यहां के क्षेत्र का समग्र ओर सम्पूर्ण विकास हो, जिससे यहां के लोगों को फायदा मिले.