राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद : द्वारिकाधीश मंदिर में रसिया गान ने बांधा समां - गोवर्धन

जिले के गोवर्धन चौक में स्थित श्री द्वारिकाधीश मंदिर के गोवर्धन में रसिया गान और मयूर राज का आयोजन किया गया.

श्री द्वारिकाधीश मंदिर में हुआ रसिया गान

By

Published : Mar 25, 2019, 2:51 PM IST

राजसमंद. जिले के गोवर्धन चौक में स्थित श्री द्वारिकाधीश मंदिर के गोवर्धन में रसिया गान और मयूर राज का आयोजन किया गया. यह आयोजन मथुरा से आए रसिया मंडली की ओर से किया जा रहा है. जिसमें भारी संख्या में वैष्णव जन भी मौजूद रहे.

श्री द्वारिकाधीश मंदिर में हुआ रसिया गान

जिन्होंने मथुरा से आए रसिया मंडली ने पूरे मंदिर परिसर में जैसे श्री कृष्ण की भजनों के साथ पूरे वातावरण को भक्ति में कर दिया और प्रभु श्री द्वारिकाधीश के मंदिर में रंग पंचमी के अवसर पर भारी संख्या में वैष्णव ने भगवान द्वारिकाधीश जी के दर्शन किए.आपको बता दें कि रंग पंचमी के अवसर पर ठाकुर जी को सोने के बंगले में विराजित किया गया.वहीं मंदिर मंडल से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के गोवर्धन चौक में कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details