राजसमंद. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार अपने-अपने स्तर पर प्रयासरत है. इसी क्रम में सोमवार को राजस्थान में 24 मई तक पूर्णतया लॉक डाउन भी लगाया गया है. साथ ही कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं भी अपने-अपने प्रयास कर रही है. इसी क्रम में राष्ट्रीय सेविका समिति भी जरूरतमंदों की सेवा में जुटी हुई है.
जहां राष्ट्रीय सेविका समिति की तरफ से भी लोगों में जागरूकता लाने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य को सुचारू बनाए रखने के लिए होम्योपैथिक दवाइयां वितरित की जा रही है. सेविका समिति की तरफ से करीब 3000 गोलियों का वितरण किया गया. इसके साथ ही साथ लोगों से मास्क अनिवार्य रूप से लगाने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी आग्रह किया गया. इस दौरान सेविका समिति की महिला कार्यकर्ताओं ने आसपास के घरों में पहुंचकर होम्योपैथिक दवाइयां वितरित की.