राजस्थान

rajasthan

विघटनकारी नीतियों की वजह से कांग्रेस राजस्थान विधानसभा में अपना बहुमत खो देगी : देवल

By

Published : Apr 4, 2021, 7:35 AM IST

राजसमंद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक नारायण सिंह देवल ने शनिवार को विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नुक्कड़ जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.

raniwara mla narayan singh deol
रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल

राजसमंद. उपचुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने विभिन्न गांवों का दौरा किया. देवल ने भगवांदा कला खटामला, तासोल, लवाणा, भाणा, बागडोला,आदि गांवों में जनसंपर्क करके नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजसमंद विधानसभा सीट पर हार की ओर अग्रसर है और भाजपा रिकॉर्डतोड़ मतों से विजयी होकर राजस्थान विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है.

पढ़ें :आर्मी कैंटीन का एक्सटेंशन काउंटर खोलने की कवायद पूरी, दीया कुमारी ने PM मोदी और राजनाथ सिंह का जताया आभार

जनता के प्रति विघटनकारी नीतियों की वजह से कांग्रेस राजस्थान विधानसभा में आने वाले समय में अपना बहुमत खो देगी. देवल ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार ने DMFT का पैसा जो आपके जिला का था और उस पर आपका अधिकार था, उसमें से भी पैसा जयपुर ले गए हैं. कहने का तात्पर्य यह है कि कांग्रेस राजसमन्द विधानसभा में विकास नहीं चाहती है. अगर चाहती तो जो योजनाएं व कार्यालय जिला मुख्यालय पर होने चाहिए हो नाथद्वारा विधानसभा में कैसे गए, यह सोचने का विषय है.

इसलिए भाजपा के प्रति अधिक से अधिक मतदान करवा करके विजयी बनाएं. इस अवसर पर कर्णवीर सिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष करण सिंह राव, मंडल अध्यक्ष मुकेश जोशी, लवेश मादरेचा,नीरू सोलंकी आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details