राजसमंद. सविता संस्कृत संस्थान राजसमंद के अनुसार इस बार रंग पंचमी का महोत्सव 2 अप्रैल को मनाया जाएगा. जबकि शीतला सप्तमी या बास्ड़ायो का पर्व 3 अप्रैल को मनाया जाएगा. हिंदू मान्यता के अनुसार चैत्र मास में विभिन्न त्योहारों का पारंपरिक महत्व है.
स्वस्ति शुभविक्रम संवत 2077 राष्ट्रीय शक संवत 1943 चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी शुक्रवार दिनांक 2 अप्रैल 2021 को फागोत्सव का पंचम दिवस होगा. इस दिन रंग पंचमी मान्य रहेगी. शीतला सप्तमी चैत्र कृष्ण पक्ष सप्तमी शनिवार दिनांक 3 अप्रैल 2021 को मनाई जाएगी. स्कंद पुराण के अनुसार शीतला सप्तमी का व्रत चैत्र कृष्ण पक्ष सप्तमी को होता है किंतु स्कंद पुराण में चैत्र आदि 4 महीनों में अर्थात चैत्र वैशाख जेठ आषाढ़ के महीनों में इस व्रत को करने का विधान है लेकिन चैत्र कृष्ण पक्ष सप्तमी को शीतला सप्तमी का व्रत और पूजन किया जाता है.
यह भी पढ़ें.राजसमंद में कोरोना पर चुनाव भारी, रैलियों में उड़ रही कोविड गाइडलाइन की धज्जियां
इस वर्ष दिनांक 3 अप्रैल 2021 को यह व्रत आएगा. इस दिन गंध युक्त गंध पुष्प आदि से शीतला माता का पूजन कर के मेवे, मिठाई, पुआ, दाल-भात, रोटी, तरकारी और औलिया का भोग लगाया जाता है. यह सभी शीतल पदार्थ ही होते हैं. अर्थात 1 दिन पहले बनाया हुआ भोजन होना चाहिए. उसी से मां शीतला को भोग लगाया जाता है. सप्तमी के पूर्व दिन रात्रि जागरण दीपक आदि करना चाहिए. इस प्रकार करने से व्रत करने वाले के कुल में दाहज्वर, पीत, ज्वर, दुर्गंध युक्त फोड़े, नेत्रों के समस्त रोग शीतला की फुंसियों के चिन्ह और शीतला जनित सर्व दोष दूर होते हैं.