राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग, रैली निकाल DM को सौंपा ज्ञापन - राजसमंद समाचार

राजसमंद में जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर राजसमंद मेडिकल कॉलेज सघर्ष समिति ने बाइक से रैली निकाली. इस दौरान इन लोगों ने अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Rally to open medical college, मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर रैली
राजसमंद में जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर रैली

By

Published : Feb 18, 2020, 11:12 AM IST

राजसमंद. जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर श्री बालकृष्ण स्टेडियम कांकरोली से वाहन रैली निकाली गई. यह रैली राजसमंद मेडिकल कॉलेज संघर्ष समिति के कुलदीप सिंह गौड़, अधिवक्ता निलेश पालीवाल, संपत लड्ढा के नेतृत्व में दो पहिया वाहन से निकाली गई.

राजसमंद में जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर रैली

रैली बालकृष्ण स्टेडियम से रवाना हुई, जो कि शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची. जहां लोगों ने जमकर नारेबाजी की और मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय पर खोले जाने बात कही. इस दौरान पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक और संघर्ष समिति के सभी सदस्यों ने संबोधित किया.

यह भी पढ़ें-डॉ. सीपी जोशी ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर का किया उद्घाटन

वहीं जिला मुख्यालय पर मेजिकल कॉलेज की मांग को लेकर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को ज्ञापन दिया गया. मेडिकल कॉलेज संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग क्षेत्रीय राजनीति के चलते मेडिकल कॉलेज को जिला मुख्यालय से कहीं और ले जाना चाहते हैं, लेकिन यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा. यह राजसमंद की जनता के साथ अन्याय है. इसके खिलाफ हम लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details