राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद : टैंक में सफाई के दौरान करंट की चपेट में आने से युवक की मौत - rajsamand news

राजसमंद में रविवार को एक युवक की पानी की टैंक में सफाई के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक टैंक की सफाई के लिए पहुंचा था और टैंक की सफाई करते समय अचानक टैंक में पानी की मोटर से करंट दौड़ गया. जिससे उसकी टैंक में ही मौत हो गई.

young man lost his life in water motor, पानी की मोटर से करंट दौड़ने से गई युवक की जान

By

Published : Nov 17, 2019, 2:30 PM IST

राजसमंद. जिले के केलवाड़ा थाना कस्बे में एक युवक की पानी की टैंक में सफाई के दौरान मौत हो जाने का मामला सामने आया है. रविवार को मृतक केशर सिंह केलवाड़ा कस्बे में टैंक की सफाई के लिए पहुंचा था और टैंक की सफाई करते समय अचानक टैंक में पानी की मोटर से करंट दौड़ जाने से उसकी टैंक में ही मौत हो गई.

पानी की मोटर से करंट दौड़ने से गई युवक की जान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. केलवाड़ा पुलिस ने मृतक के शव को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. केलवाड़ा थाना अधिकारी शैतान सिंह ने बताया कि मृतक केशर सिंह वरदडा पंचायत का निवासी है.

पढ़ेंः नागौर नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रोला की भीषण टक्कर, 3 की मौत, 20 से अधिक घायल

जानकारी के मुताबिक मृतक सुबह पानी का टैंक साफ करने के लिए कस्बे के एक मकान में पहुंचा था. जहां यह घटना घटित हुई. वहीं पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को केलवाड़ा मोर्चरी में रखवाकर परिवारजनों को इस घटना की सूचना दी है. केलवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details