राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: तापमान में लगातार गिरावट, न्यूनतम पारा 13 डिग्री तक पहुंचा - राजसमंद का तापमान

सर्दी अब अपना असर दिखाने लगी है. राजसमंद जिले में भी पिछले कुछ दिनों से तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. यहां शुक्रवार रात को रात का तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं कोहरा छाया रहने की वजह सर्दी का असर तेज होने लगा है.

Rajsamand Weather, Rajsamand temperature drop, Rajsamand news, राजसमंद का तापमान, राजसमंद का मौसम
राजसमंद में बढ़ा सर्दी का असर

By

Published : Nov 30, 2019, 12:01 PM IST

राजसमंद. जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. शनिवार सुबह से ही आसमान में कोहरा छाया रहा. सर्दी के सीजन में पहली बार शुक्रवार को दिनभर धुंध देखी गई. शनिवार को जहां अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक आ पहुंचा. वहीं शुक्रवार को रात का तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया था.

राजसमंद में बढ़ा सर्दी का असर

लगातार बदलते मौसम के मिजाज के कारण अब शहर वासियों की दिनचर्या भी इससे प्रभावित होने लगी है. शनिवार सुबह से ही छाए रहे कोहरे के कारण लगातार सर्दी का अहसास हो रहा है.

सर्दी के बचाव के लिए ऊनी कपड़े ही सहारा

घटते तापमान और सर्दी के बढ़ते असर से शहर वासियों को सर्दी को अब ठंडक का अहसास होने लगा है. वहीं सर्दी से बचाव के लिए लोग ऊनी व गर्म कपड़े पहनने लगे हैं.

पिछले सप्ताह भर का तापमान इस प्रकार
दिनांक अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान

24 नवंबर 31.4 14
25 नवंबर 31 13.6
26 नवंबर 30.5 12.7
27 नवंबर 29.0 12.8
28 नवंबर 26.5 13.6
29 नवंबर 25.9 14
30 नवंबर 18.6 13

(नोट : तापमान के सभी आंकड़ें डिग्री सेल्सियस में है)

ABOUT THE AUTHOR

...view details