राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद : बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ाई, खमनोर में बिजली गिरने से मजदूर की मौत - Unseasonly rain

प्रदेशभर में आंधी के साथ-साथ कुछ हिस्सों में बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. फसल कटाई के समय बारिश होने से फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है.

राजसमंद में बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

By

Published : Apr 16, 2019, 10:33 PM IST

राजसमंद.जिले सहित कई हिस्सों में मंगलवार को जमकर हुई बेमौसम की बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जहां एक तरफ किसान अपनी फसल को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं वहीं कई जगह कटी कटाई फसलें बर्बाद हो गई है.

अधिकतर किसान अपने खेतों में इस समय गेहूं की फसल की कटाई कर रहे हैं. ऐसे में हो बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. वहीं जिले में आंधी तूफान के कारण कई लोगों की घर के टिन शेड उड़ गए और किसानों के खेतों में गेहूं की फसल में चौतरफा पानी फिर गया. हालांकि लगातार होती बारिश ने गर्मी से राहत पहुंचाई है.

वीडियोः राजसमंद में बारिश से जलगमग्न हुई कटी कटाई फसलें

वहीं राजसमंद जिले के खमनोर क्षेत्र में बिजली गिरने से एक युवक मजदूर की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार घटना परावल गांव की है. जहां एक घर में मजदूर पुताई का कार्य कर रहा था. वहीं एक दिन पहले सोमवार को जिले के रेलमगरा क्षेत्र में खेत में काम कर रहे किशोर की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details