राजसमंद. जिले में गुरुवार को मां के देहावसान पर तीन बेटियों ने अपनी मां को ना सिर्फ कंधा दिया बल्कि मां को मुखाग्नि दी. तीनों बेटियों ने सामाजिक रुढ़िवादी नियम तोड़कर मिसाल पेश की है.
समाज में धीरे-धीरे ही सही लेकिन बेटे और बेटियों में फर्क मिट रहा है. वहीं इस फर्क को मिटाने में बेटियां बढ़चढ़ कर सहयोग कर रही हैं. इन बेटियों की बदोलत ही धीरे-धीरे समाज की रुढ़िवादी तस्वीर बदल रही है और लोगों को बेटे-बेटी बराबर हैं, इसका संदेश जा रहा है. ऐसा ही गुरुवार को राजसमंद के शंकरपुरा में देखने को मिला, जब अस्वस्थ चल रही निर्मला कुंवर पत्नी प्रेमसिंह का गुरुवार को निधन हो गया. उनकी मौत हो जाने से तीनों बेटियों मनीषा, कृष्णा और सेजल के सिर से मां का साया उठ गया. तीनों बहनों के सिर पर से पिता का साया पहले ही उठ गया था.