राजसमंद.जिले में यह पहला ऐसा बाल विवाह का मामला था. जिसमें एक बेटी ने अपने हौसले के दम पर समाज की रूढ़िवादी बेड़ियों को तोड़ दिया. इसके कुछ दिनों बाद जयपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बाल विवाह पर एक कहानी प्रतियोगिता रखी गई. जिसमें महिला मंच द्वारा जसोदा की कहानी को भेजा गया. इस बेटी की हौसले की इस कहानी को देखकर महिला मंच के सदस्यों ने उन्हें प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया और ₹25000 नकद राशि और गरिमा अवार्ड से नवाजा गया था.
छोटी उम्र में जसोदा का कर दिया बाल विवाह
दरअसल जब खेलने-कूदने और पढ़ने की उम्र थी. तब परिवार के लोगों ने रूढ़िवादी परंपरा का सहारा लेते हुए जसोदा का बाल विवाह करवा दिया. फिर जब वो 15 साल की हुई, तो उसे उसके ससुराल भेज दिया गया. जसोदा अपने ससुराल चली गई. जहां उसके साथ हर रोज मारपीट होती थी और दूसरी यातनाएं भी झेलनी पड़ीं.
यातनाओं से तंग जसोदा ने कई बार अपने परिजनों को भी पीड़ा बताई, लेकिन समाज की बेड़ियों के कारण परिवार भी जसोदा का साथ नहीं दे सका. 1 दिन जसोदा ससुराल से अपने मायके आई और लिपटकर मां से रोने लगी, तो मां से बेटी का दर्द देखा नहीं गया. मां ने कहा कि तुझे अब दोबारा उस नर्क में नहीं भेजूंगी. मां का यह फैसला इतना आसान नहीं था. जितना आप सोच रहे हैं. इस फैसले के बाद ससुराल पक्ष और गांव के पंचों ने जसोदा के परिवार पर दबाव बनाया. फिर उन्होंने कहा कि ससुराल वालों को झगड़ा जो एक क्षतिपूर्ति प्रथा है. उसके अनुसार उन्हें पैसा देना पड़ेगा. पैसा नहीं देने पर समाज के पंचों द्वारा उसे बहिष्कृत होना पड़ेगा. इस डर से कई बार मां ने बेटी को समझा-बुझाकर पीहर भेजा, लेकिन जसोदा के साथ वहां काम करवाना, खाना नहीं देना और मारपीट जारी रही. जिससे तंग आकर 1 दिन जसोदा ससुराल को बिना बताए घर आ गई.
महिला मंच को बताई पूरी घटना
वहीं इस घटना को लेकर मां के मन में भी बार-बार सवाल उठने लगे तो मां ने महिला मंच को इस पूरी घटना से अवगत कराया. महिला मंच ने जसोदा के ससुराल वालों को समझाया, लेकिन ससुराल वाले और समाज के पंचों द्वारा तुगलकी फरमान था कि अगर जसोदा को इन से संबंध खत्म करना है तो ससुराल वालों को नियम के तहत धनराशि देनी पड़ेगी. वहीं महिला मंच द्वारा जसोदा को विवाद शून्य करण करने के कानून के बारे में पता चला. इस बीच ससुराल वालों द्वारा जसोदा और उसकी मां को नाक-कान काटने और समाज से बहिष्कृत करने की धमकियां मिलने लगीं. लेकिन मां को तनिक भर भी इन बातों का फर्क नहीं पड़ा और अपनी बेटी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही.