राजसमंद. शहर सहित आसपास के इलाकों में सोमवार देर शाम को फिर मौसम का मिजाज बदला तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ.जो धीरे-धीरे झमाझम बारिश में बदल गया.शहर में करीब आधा घंटा हुई बारिश से जहां शहर वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. तो वहीं दूसरी तरफ बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आए.
शहरवासियों को मिली राहत
वहीं सोमवार सुबह से ही तेज चिलचिलाती धूप से शहरवासी परेशान नजर आ रहे थे. देर शाम होते-होते मौसम का मिजाज बदला और फिर से एक बार बारिश शुरू हुई. जहां एक और बारिश होने से शहरवासियों को राहत मिली. तो वहीं दूसरी तरफ किसानों की चिंता और बढ़ गई.क्योंकि किसान अपने खेतों में अपनी फसलों की कटाई में जुटा हुआ है.