राजसमंद. जिले में टीकाकरण अभियान कार्यक्रम के तहत राजसमंद ने 96.69 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने की उपलब्धि हासिल कर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं पहला स्थान बांसवाड़ा का तो दूसरा स्थान पाली का रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी बुनकर ने बताया कि राज्य स्तर से इस बार नवंबर में टीकाकरण कार्यक्रम के सभी जिलों की रैंकिंग जारी की गई. जिसमें राजसमंद जिले ने अच्छी उपलब्धि हासिल की है.
उन्होंने बताया कि जिले के टीकाकरण कार्यक्रम में वार्षिक लक्ष्य 25 हजार 92 रखा गया. जिसके तहत इस माह तक 14,637 का लक्ष्य प्राप्त करना था. जिसमें एवज में 14 हजार 152 का लक्ष्य प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि चौथे स्थान पर अजमेर पांचवे स्थान पर सिरोही रहा. वहीं अंतिम पांच में बारां 30 वे स्थान पर, 31 वे स्थान पर जयपुर, 32वें स्थान पर प्रतापगढ़, 33 वें स्थान पर जोधपुर और 34वें स्थान पर अलवर रहा.