राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: ज्वेलरी कारोबारी से लूट मामले में अंतरराज्यीय गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

राजसमंद में दिवेर थाना पुलिस ने पिछले दिनों ज्वेलरी व्यवसायी के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी अंतरराज्यीय लूट गैंग के सदस्य हैं. जिन्होंने पूछताछ में कई वारदातों को कुबूल किया है. पुलिस ने किशोर राम जाट, हनुमान सिंह, राजेश सिंह रावत, विजय मेघवाल, अल्ताफ खान को गिरफ्तार किया है.

robbery in rajsamand,  robbery busted in rajsamand
राजसमंद में लूट का पर्दाफाश

By

Published : Mar 31, 2021, 7:15 PM IST

राजसमंद. दिवेर थाना पुलिस ने पिछले दिनों ज्वेलरी व्यवसायी के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी अंतरराज्यीय लूट गैंग के सदस्य हैं. जिन्होंने पूछताछ में कई वारदातों को कुबूल किया है. पुलिस ने किशोर राम जाट, हनुमान सिंह, राजेश सिंह रावत, विजय मेघवाल, अल्ताफ खान को गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी भी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

पढे़ं:जोधपुर: राह चलती युवतियों को पकड़ने वाला बदमाश हुआ गिरफ्तार

दिवेर थानाधिकारी पारसमल ने बताया कि 13 मार्च की शाम को रामलाल सोनी नरदास जी का गुड़ा से दिवेर की तरफ जा रहा था. तभी पल्सर पर तीन युवक आए और उन्होंने व्यापारी के सामने गाड़ी लगा दी और एक आरोपी ने व्यापारी का गला दबाया. तभी दूसरों ने व्यापारी का आभूषणों से भरा बैग स्कूटी से उठा लिया और दिवेर की ओर फरार हो गये. पीड़ित रामलाल ने बताया कि बैग में 5 किलो 800 ग्राम चांदी के आभूषण, 105 ग्राम सोने के आभूषण और 75000 रुपए नगद थे.

राजसमंद में लूट का पर्दाफाश

पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने एक जांच टीम का गठन किया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया. आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी वारदात करने से पहले रैकी करते थे और वारदात के समय आरोपी एक दूसरे से संपर्क के लिए व्हाट्सएप कॉलिंग का इस्तेमाल करते थे. आरोपियों ने पूछताछ में राजसमंद, पाली, ब्यावर, अजमेर, जयपुर और महाराष्ट्र में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details