राजसमंद.जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के काडो का गुड़ा गांव में 15 दिन पहले हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड मामले में राजसमंद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मामले में पत्रकार वार्ता करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि यह हत्या लूट के इरादे से की गई. हत्या के मुख्य आरोपी हिम्मत सिंह को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि हत्यारा हिम्मत सिंह बुजुर्ग दंपत्ति के पोते का रिश्ते में साला है और आरोपी का उनके घर पर आना जाना था. आरोपी लूट के मकसद से वारदात के दिन रेलमगरा से गांव काडो का गुड़ा पहुंचा और बुजुर्ग दंपति का हत्या की. वहीं घर में पड़े जेवरात लेकर बाहर निकला और गेट पर ताला लगाकर फरार हो गया, जिसके बाद इस हत्या की जानकारी घटना के 3 दिन बाद शव की फैली दुर्गंध से ग्रामीणों को पता लगा.