राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी मुंबई से गिरफ्तार - double muder in rajsamand

राजसमंद में हत्यारे की तलाश को लेकर दो अलग-अलग टीमें गठित कर जगह-जगह दबिश दी गई. कार्रवाई में आरोपी हिम्मत सिंह को मुंबई से गिरफ्तार कर खमनोर थाना लाया गया है.

rajsamand police, double muder in rajsamand, rajsamand news, दोहरा हत्याकांड, राजसमंद न्यूज, दोहरे हत्याकांड न्यूज

By

Published : Oct 30, 2019, 3:08 PM IST

राजसमंद.जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के काडो का गुड़ा गांव में 15 दिन पहले हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड मामले में राजसमंद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मामले में पत्रकार वार्ता करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि यह हत्या लूट के इरादे से की गई. हत्या के मुख्य आरोपी हिम्मत सिंह को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है.

दोहरे हत्याकांड में राजसमंद पुलिस का खुलासा

पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि हत्यारा हिम्मत सिंह बुजुर्ग दंपत्ति के पोते का रिश्ते में साला है और आरोपी का उनके घर पर आना जाना था. आरोपी लूट के मकसद से वारदात के दिन रेलमगरा से गांव काडो का गुड़ा पहुंचा और बुजुर्ग दंपति का हत्या की. वहीं घर में पड़े जेवरात लेकर बाहर निकला और गेट पर ताला लगाकर फरार हो गया, जिसके बाद इस हत्या की जानकारी घटना के 3 दिन बाद शव की फैली दुर्गंध से ग्रामीणों को पता लगा.

यह भी पढ़ें-डबल मर्डर केस: एसडीएम और डिप्टी की मौजदूगी में हुआ पोस्टमार्टम, न्याय नहीं मिलने पर परिजनों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का मुआयना किया गया और हत्यारे की तलाश में दो अलग-अलग टीमें गठित कर जगह-जगह दबिश दी गई. कार्रवाई में आरोपी हिम्मत सिंह को मुंबई से गिरफ्तार कर खमनोर थाना लाया गया है. पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि आरोपी ने उदयपुर प्रतापगढ़ और मुंबई कई जगहों पर फरारी काटी. उन्होंने बताया कि आरोपी जेवरात और नगदी चुराकर फरार हो गया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की गहन जांच करने के बाद आरोपी का पता चल पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details