राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेहद खतरनाक है ये दुल्हन...शादी की पहली रात को हर दूल्हे के साथ ऐसे कर जाती थी कांड

जिले की आमेट थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत चार शातिरों को दबोचा है. आरोपियों ने दिव्यांग दूल्हे से शादी कराने के नाम पर करीब 3 लाख 35 हजार रुपये भी लिए थे. शादी की रात को ही जब वह और उसके परिजन सो गए तो मंजू कुमारी शादी में दिए कीमती जेवरात जिसमें मंगलसूत्र, पायल और पीड़ित का मोबाइल लेकर फरार हो गई.

looteri dulhan arrested, looteri dulhan in rajsamand
बेहद खतरनाक है ये दुल्हन..

By

Published : Mar 16, 2021, 11:12 AM IST

राजसमंद.जिले की आमेट थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत चार शातिरों को दबोचा है. आरोपियों ने दिव्यांग दूल्हे से शादी कराने के नाम पर करीब 3 लाख 35 हजार रुपये भी लिए थे. आमेट थाना अधिकारी थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि सरदारगढ़ निवासी भंवरसिंह पुत्र भैरू सिंह राजपूत ने 21 अक्टूबर 2020 को एफआईआर दर्ज करवाई थी कि उसकी शादी 29 सितंबर 2020 को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार मोहन नाथ पुत्र हीरा नाथ, नारायण सिंह, सोनू सिंह और कमला देवी ने मंजू कुमारी से करवाई थी. शादी की रात को ही जब वह और उसके परिजन सो गए तो मंजू कुमारी शादी में दिए कीमती जेवरात जिसमें मंगलसूत्र, पायल और पीड़ित का मोबाइल लेकर फरार हो गई.

पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को दबोचा...

पीड़ित भैरू सिंह ने बताया कि शादी के लिए मोहन नाथ और अन्य आरोपियों ने उससे 3 लाख 35 हजार रुपये लिए थे. इसके साथ ही शादी करवाने वाले लोग भी फरार हो गए. इस पर पुलिस ने एक जांच टीम का गठन किया और आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस टीम में थाना अधिकारी दलपत सिंह के नेतृत्व में एएसआई मदन लाल, हेड कांस्टेबल दोऊ राम, कांस्टेबल दिलीप सिंह, कमलेश कुमार को शामिल किया गया. पुलिस टीम ने जांच कर ठगी की आरोपी दुल्हन मंजू और उसके साथियों को अहमदाबाद से पकड़ा. जब सभी से थाने में लाकर कड़ी पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

पढ़ें:सुहागरात पर दूल्हे को मिला धोखा...दुल्हन की ऐसी करतूत से परिवार रह गया सन्न

बता दें कि पुलिस इससे पहले मोहनलाल पुत्र हीरा नाथ योगी, कमला देवी गुर्जर, सोनू सिंह, नारायण सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया और जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. बता दें कि मुख्य आरोपी मोहन नाथ के खिलाफ भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाने में भी इसी तरह का मामला दर्ज है. पुलिस लुटेरी दुल्हन मंजू उर्फ हिना से रिमांड के दौरान पूछताछ कर रही है. अब पुलिस मुख्य आरोपी मदन नाथ का पुराना ट्रैक रिकॉर्ड खंगाल रही है. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी आतंकवादी और ऐसी वारदातों में लिप्त रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details