राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः 10 साल पहले हेराफेरी के मामले में केलवाड़ा पुलिस ने 12 आशा सहयोगिनियों को किया गिरफ्तार - राजसमंद में आशा सहयोगिनी गिरफ्तार

राजसमंद की केलवाड़ा पुलिस ने 10 साल पहले हेराफेरी के मामले में 12 आशा सहयोगिनियों को गिरफ्तार किया है. इन आशा सहयोगिनियों पर आरोप है कि इन्होंने रिकोर्ड में गड़बड़ी कर 30 लाख रुपए का गबन किया था.

rajsamand news, rajasthan news
राजसमंद में 12 आशा सहयोगिनी गिरफ्तार

By

Published : Nov 5, 2020, 5:30 PM IST

राजसमंद.जिले के केलवाड़ा में जननी सुरक्षा योजना में लाखों की हेराफेरी के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को 12 आशा सहयोगिनी को किया गिरफ्तार है. इन आशा सहयोगिनियों के खिलाफ 10 साल पहले मामला दर्ज कराया गया था.

राजसमंद में 12 आशा सहयोगिनी गिरफ्तार

केलवाड़ा थाना प्रभारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि चिकित्सा विभाग में जननी सुरक्षा योजना के रिकॉर्ड में हेराफेरी कर लाखों रुपए का गबन करने लेकर केलवाड़ा थाने में 2010 में एक प्रकरण दर्ज हुआ था. इस केस में गत सितंबर में सभी आरोपियों की जिला एवं सेशन न्यायालय से जमानत याचिका खारिज हो गई थी. उसके बाद केलवाड़ा पुलिस ने 12 आशा सहयोगिनी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंःSpecial : गहलोत सरकार ने पटाखा बिक्री पर लगाई रोक, व्यवसायियों पर मंडरा रहा ये बड़ा संकट

इन आशा सहयोगिनियों ने करीब 30 लाख रुपए का गबन किया था. आरोपियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा में संचालित जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत घरेलू प्रसव को चिकित्सालय में दर्शाकर, फर्जी नाम और फर्जी पते दर्ज कर राशि उठाकर, एक ही प्रसव को दो अलग-अलग चिकित्सालय में बताकर और रिकॉर्ड में हेराफेरी कर ये गबन किया था. जिसको लेकर तत्कालीन खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 26 फरवरी 2010 को थाना केलवाड़ा में डॉक्टर सुधीर शर्मा सहित आशा सहयोगिनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details