राजसमंद. भीलवाड़ा में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुए तस्करों की खाक छानने के लिए आज तीन जिलों की पुलिस रााजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र के शेखावास के जंगलों की खाक छानी. इस दौरान पुलिस को तस्करों की स्कॉर्पियो कार बरामद हुई. हालांकि तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. भीम डीवाईएसपी हेमंत नोगिया ने बताया कि ब्यावर में नाकाबंदी तोड़कर तस्कर वापस भीम की ओर लौटे थे और शेखावास के पास जंगलों में गए थे.
इसकी सूचना पर राजसमंद अजमेर और भीलवाड़ा थाना पुलिस ने भीम थाना क्षेत्र के शेखावास के जंगलों में तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान डूंगर खेड़ा गांव के पास तस्करों के द्वारा इस्तेमाल की गई काले रंग की स्कार्पियो लावारिस अवस्था में मिली, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस को अंदेशा है कि यह कार डोडा चुरा तस्करों की है.