राजसमंद.जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के कुंभलगढ़ मार्ग पर रविवार को एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसमें 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची केलवाड़ा थाना पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया. जहां सभी घायलों का इलाज जारी है. वहीं महिला के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.
राजसमंद: कुंभलगढ़ में पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक की मौत, 11 घायल - Rajsamand road accident
राजसमंद में कुंभलगढ़ मार्ग पर रविवार को एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसमें 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार जारी है. इस हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई.वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें : गांधी परिवार के प्रति हमदर्दी दिखाना कांग्रेस की सियासत के लिए जरूरी दिखावा : गुलाबचंद कटारिया
पुलिस जानकारी के अनुसार पिकअप में सवार सभी लोग रतलाम (एमपी) और बांसवाड़ा के रहने वाले हैं. जो यह मकान की ढलाई का काम करते हैं. वहीं पुलिस ने मृतका के परिवार को सूचित कर दिया गया है. बता दें, मृतका के परिजनों आने के बाद में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. तिलवाड़ा सीएससी में तीन घायलों का उपचार के बाद उन्हें आरके जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.