राजसमंद.जिला मुख्यालय पर स्थित आर के अस्पताल में पिछले सप्ताह से स्वास्थ्य सेवाएं गड़बड़ाई हुई नजर आ रही है. जिसकी वजह से मरीजों को काफी समस्या का समाना करना पड़ रहा है. जिसका मुख्य अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धर्मवीर बुनकर का ट्रांसफर है.
बता दें कि 5 नवंबर को बुनकर आर के अस्पताल से रिलीव कर दिया गया था. लेकिन उनके रिलीव होने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जेपी बुनकर ने 6 नवंबर को आदेश दिया था कि डॉ. धर्मवीर बुनकर को भीम में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएं देने के साथ ही आर के अस्पताल में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को सेवाएं देनी होंगी, लेकिन उनके पदभार ग्रहण नहीं करने के कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.