राजसमंद. जिले के नमाणा गांव में बनास नदी के क्षेत्र के पास भू-माफिया के अवैध बजरी खनन को लेकर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने औचक निरीक्षण कर मौके का जायजा लिया.
बनास नदी पर भू-माफियाओं का कब्जा गौरतलब है कि बनास नदी के क्षेत्र में अवैध बजरी खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था, लेकिन पिछले दिनों राजसमंद सांसद दीया कुमारी नमाणा गांव पहुंची थीं. जहां उन्होंने बनास नदी के क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर गहरी नाराजगी जताते हुए गांव वालों के सामने ही जिला कलेक्टर को फोन लगाया और अवैध खनन बंद नहीं होने पर धरने पर बैठ जाने की चेतावनी दी थी.
पढ़ेंःराजसमंदः विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी के मंदिर दर्शन करने पहुंचे मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी
बता दें कि दीया कुमारी गांधी संकल्प यात्रा के तहत नमाणा गांव पहुंची थी और सांसद नमाणा क्षेत्र का दौरा किया और हालातों को देखा जिसके बाद सांसद दिया कुमारी ने जिला कलेक्टर को इससे अवगत कराया था. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने नमाणा गांव का दौरा कर अधिकारियों को नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए. आपको बता दें कि बनास नदी के पेटे में अवैध बजरी खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिसके कारण भू माफिया के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं.