राजसमंद.जिले के नगर परिषद में महिलाओं की सुविधा के लिए मेट्रो सिटी की तर्ज पर ई-रिक्शा चलाने की योजना बनाई गई थी. जिसमें इच्छाशक्ति के अभाव में यह योजना पूरी नहीं हो पाई है. अब ऐसे में अब ई-रिक्शा धूल फांक रहे हैं.
बता दें कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और उनकी सुविधा के लिए राजसमंद नगर परिषद ने मेट्रो सिटी की तर्ज पर ई- रिक्शा चलाने का प्लान किया था. इसी सोच के साथ कि महिलाएं रिक्शा चलाकर आर्थिक स्वावलंबी बनेंगी. वहीं इन रिक्शा में जरूरतमंद महिलाएं निडर होकर सफर कर पाएंगी, लेकिन इच्छाशक्ति के अभाव में यह योजना अमल नहीं चढ़ पाई.
ऐसे में अब बेकार पड़े ई-रिक्शा नगर परिषद परिसर में धूल फांक रहे हैं. राजसमंद नगर परिषद ने साल 2018 में 6 ई-रिक्शा की खरीद की थी. जिसमें एक रिक्शा पर लागत करीब 1 लाख 11 हजार रुपए आई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य मेट्रो सिटी में चलने वाले पिंक ई-रिक्शा की तर्ज पर राजसमंद में भी महिलाओं को स्वावलंबी बनाना था. योजना के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण देकर शहर के उन मार्गों पर ई- रिक्शा चलाना था. जहां ऑटो और सवारी रिक्शा नहीं चलते थे.