राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इच्छा पास, शक्ति फेल : महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए खरीदे ई-रिक्शा...अब धूल फांक रहे, नहीं मिलीं महिला चालक - राजसमंद नगर परिषद

राजसमंद के नगर परिषद में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और महिलाओं की सुविधा के लिए मेट्रो सिटी की तर्ज पर ई-रिक्शा चलाने की योजना बनाई गई थी. जिसमें इच्छाशक्ति के अभाव में योजना पूरी नहीं हो पाई है. अब ऐसे में ई-रिक्शा धूल फांक रहे हैं.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, rajasmand news
धूल फांक रहे नगर परिषद के ई-रिक्शा

By

Published : Mar 22, 2021, 3:25 PM IST

राजसमंद.जिले के नगर परिषद में महिलाओं की सुविधा के लिए मेट्रो सिटी की तर्ज पर ई-रिक्शा चलाने की योजना बनाई गई थी. जिसमें इच्छाशक्ति के अभाव में यह योजना पूरी नहीं हो पाई है. अब ऐसे में अब ई-रिक्शा धूल फांक रहे हैं.

धूल फांक रहे नगर परिषद के ई-रिक्शा

बता दें कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और उनकी सुविधा के लिए राजसमंद नगर परिषद ने मेट्रो सिटी की तर्ज पर ई- रिक्शा चलाने का प्लान किया था. इसी सोच के साथ कि महिलाएं रिक्शा चलाकर आर्थिक स्वावलंबी बनेंगी. वहीं इन रिक्शा में जरूरतमंद महिलाएं निडर होकर सफर कर पाएंगी, लेकिन इच्छाशक्ति के अभाव में यह योजना अमल नहीं चढ़ पाई.

ऐसे में अब बेकार पड़े ई-रिक्शा नगर परिषद परिसर में धूल फांक रहे हैं. राजसमंद नगर परिषद ने साल 2018 में 6 ई-रिक्शा की खरीद की थी. जिसमें एक रिक्शा पर लागत करीब 1 लाख 11 हजार रुपए आई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य मेट्रो सिटी में चलने वाले पिंक ई-रिक्शा की तर्ज पर राजसमंद में भी महिलाओं को स्वावलंबी बनाना था. योजना के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण देकर शहर के उन मार्गों पर ई- रिक्शा चलाना था. जहां ऑटो और सवारी रिक्शा नहीं चलते थे.

ऐसी जगह पर जरूरतमंद महिलाओं को मामूली किराए पर उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचाया जाना था. वहीं, ई-रिक्शा खरीदने के बाद नगर परिषद राजसमंद को उन्हें संचालित करने के लिए महिला चालक नहीं मिल पाई. हद तो तब हो गई जब एक महिला को निगम प्रशासन ने प्रशिक्षित करने की कोशिश की तो उस महिला ने ई-रिक्शा का एक्सीडेंट कर दिया.

पढ़ें:रेगिस्तान में तूफानी बवंडर: देर रात धूल भरी आंधी ने मचाया कहर, घरों की छत उड़ी...जनजीवन प्रभावित

जिससे ई-रिक्शा का कांच भी टूट गया. ऐसे में महिला चालक नहीं मिलने के कारण सभी ई-रिक्शा पिछले करीब ढाई साल से नगर परिषद परिसर में बेकार पड़े हैं और धूल फांक रहे हैं. अब नगर परिषद प्रशासन इन ई-रिक्शा को द्वारिकाधीश मंदिर क्षेत्र में चलाने का विचार कर रहा है. इन ई-रिक्शा के जरिए श्रद्धालुओं को पार्किंग से द्वारिकाधीश मंदिर तक लाया और ले जाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details