राजसमंद. नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता, सफाई इंतजामों और कोरोना महामारी से आमजन के बचाव के लिए संचालित गतिविधियों का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने शहर के अंदरूनी भागों में विभिन्न मोहल्लों और बाहरी रिहायशी क्षेत्रों में जाकर नियमित होने वाली सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया, जहां लगभग सभी जगह व्यवस्था संतोषजनक मिली.
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री गहलोत ने अक्षय तृतीया पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- घर में मनाएं त्योहार
इस पर उन्होंने कहा कि सफाई कार्मिक भी इस विकट दौर में सच्चे कर्मवीर की भांति कार्य कर रहे है, जो सराहनीय है. इस दौरान उन्होंने कार्यरत मिले सफाई कार्मिकों से कोरोना महामारी को देखते हुए सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने और स्वयं भी अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखने की सलाह दी है.