राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद : सांसद दीया ने अवैध खनन और श्रमिक सुरक्षा नियमों की अवहेलना को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात - violation of labor safety rules

राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय खान और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन और निर्धारित श्रमिक सुरक्षा नियमों की अवहेलना को लेकर चर्चा की.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Union Minister of Mining and Coal Prahlad Joshi
अवैध खनन और श्रमिक सुरक्षा नियमों की अवहेलना को लेकर राजसमंद सांसद ने की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात

By

Published : Mar 25, 2021, 5:22 PM IST

राजसमंद. सांसद दीयाकुमारी ने दिल्ली में केंद्रीय खान और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार से मिलकर राजसमंद संसदीय क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन और निर्धारित श्रमिक सुरक्षा नियमों की अवहेलना के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की.

केंद्रीय खान एवं कोयला मंत्री से मुलाकात के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राजसमंद स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड दरीबा माइंस में सिंदेसर खुर्द और आस-पास के क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है जिससे सरकार को राजस्व हानि हो रही है.

अवैध खनन से पर्यावरण के साथ साथ आमजनता के स्वास्थ के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है. सांसद ने लिखित दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कंपनी की ओर से इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस की गाइडलाइंस की अवहेलना करने के सम्बंध में भी अवगत कराया.

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार से की तुरंत कार्रवाई की मांग-

सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार से मिलकर उन्हें लोकसभा क्षेत्र राजसमंद में विभिन्न कंपनियों की ओर से श्रमिक सेफ्टी गाइडलाइंस की अवहेलना करने के संबंध में अवगत कराया. सांसद ने विशेष तौर से हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड दरीबा माइंस में श्रमिक सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने और श्रमिक रोजगार में पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाए जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि रोजगार के सम्बंध में कम्पनी द्वारा भेदभाव किया जा रहा है जिससे आमजनता में भारी रोष व्याप्त है.

चर्चा के दौरान केंद्रीय खान एवं कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने सांसद दीयाकुमारी से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस दिशा में तुरंत और ठोस कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने केंद्रीय टीम की ओर से इन सभी कंपनियों के निरीक्षण के प्रति पूर्ण रूप से आश्वस्त भी किया. इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details