राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए केंद्रीय विद्यालय आवश्यक: सांसद दीया कुमारी - rajsamand news

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने शैक्षिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों के भविष्य को सुधारने के लिए ज्यादा से ज्यादा केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की वकालत की. मेड़ता, राजसमन्द और भीम में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने को लेकर वो जल्द ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल से मुलाकात करेंगी.

diya kumari news  central school
सांसद दीया कुमारी

By

Published : Jan 16, 2021, 5:44 PM IST

राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने कहा है कि शैक्षिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों के भविष्य को सुधारने के लिए ज्यादा से ज्यादा केंद्रीय विद्यालय खोले जाने चाहिए. क्षेत्र के मेड़ता, राजसमन्द और भीम में केंद्रीय विद्यालय शीघ्र खुलने को लेकर दीया कुमारी एक बार फिर से केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल से मुलाकात करेंगी.

पढ़ें:Exclusive: कोरोना में अपनों को खोने वाले वैक्सीनेशन को लेकर क्या बोले

मेड़ता में केंद्रीय विद्यालय खुलने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं. मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने के लिए यहां के लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं. केंद्रीय विद्यालय की उच्च शिक्षा गुणवत्ता और क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए पिछले दिनों सांसद दीया कुमारी ने भी शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र लिख कर केन्द्रीय विद्यालय खोलने का आग्रह किया था.

दीया कुमारी के केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखने के बाद जिला कलेक्टर नागौर ने अपनी देखरेख में एक कमेटी गठित की थी. इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर को भेज दी है. यह कमेटी शीघ्र ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट भेजेगी. इसी तरह की प्रक्रिया भीम और राजसमन्द में शुरू होने वाली है.

राजसमंद के तीन सेंटर पर एक साथ शुरू हुआ वैक्सीनेशन का कार्य

जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की. यह कार्यक्रम राजकीय जिला आरके चिकित्सालय में फीता काटकर की गई. जिले में पहला टीका 11 बजकर 9 मिनट पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में नर्सिंग कर्मी को लगाया गया. जिले में आरके अस्पताल सहित नाथद्वारा और देवगढ़ पर बनाए गए सेंटर पर शनिवार को 100-100 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details