राजसमंद.संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू हो रहा है. आगामी मानसून सत्र में प्रश्नकाल ना होने को लेकर देश में सियासत छिड़ गई है. कांग्रेस जहां सदन के भीतर प्रश्नकाल ना होने की वजह से सरकार पर निशाना साध रही है तो वहीं भाजपा नेता भी कांग्रेस के इन आरोपों का जवाब दे रहे हैं.
राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने अपना बयान जारी कर बताया कि आहूत संसद के प्रश्नकाल पर लालपीले ही रही है. विपक्ष पर हमला बोलते हुए सांसद ने कहा कि संसद में प्रश्नकाल की व्यवस्था पर सवाल करने वाला विपक्ष ये भी जान ले की ये पहली बार नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि 1962, 1975, 1976, 2004 और 2009 में कई कारणों से किया गया था. दीया कुमारी ने कहा कि सही मायने में आपातकाल के चरित्र चित्रण को कांग्रेस से बेहतर कौन जान सकता है.
सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने कहा कि विपक्ष ये क्यों बोल रहा है कि पिछले दिनों ही बुलाए गए राजस्थान विधानसभा के सत्र में सत्ताधारी दल ने क्या किया था. केरल, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित देश के अनेक विधानसभाओं में क्या स्थिति है. राजस्थान में तो विधानसभा केवल 4 दिन ही चली है. संसद के मानसून सत्र में प्रश्नकाल को लेकर कुछ विपक्षी दलों की ओर से प्रचार किया जा रहा है.