राजसमंद.दीया कुमारी ने भीम और उसके आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर गडकरी से अविलंब बजट स्वीकृत करने का आग्रह करते हुए कहा है कि आए दिन होने वाली इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय है. उन्होंने कहा है कि मार्बल व्यवसाय की दृष्टि से भी यह सड़क मार्ग प्रमुख है.
इस बाबत संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि फोन पर वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा कि सिर्फ एक बैंक की एनओसी और मिलते ही सेक्शन जारी कर दी जाएगी. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि गोमती-ब्यावर फोरलेन के लिए लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये स्वीकृत होने की संभावना है.