राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद दीया कुमारी ने वीएलई सेंटर संचालकों से किया संवाद, केंद्र की गतिविधियों और कार्यों की ली जानकारी - Diya Kumari inquired about VLE centers

राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों के वीएलई सेंटर संचालकों से वीसी के माध्यम से संवाद कर केंद्रों की गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ दिशा निर्देश दिए.

सांसद दीया कुमारी ताजा समाचार,  वीएलई सेंटर संचालकों से संवाद, राजसमंद में डिजिटल गावं योजना, MP Diya Kumari Latest News,  Interaction with VLE Center Operators, Digital Village Scheme in Rajsamand
सांसद दीया कुमारी ने किया संवाद

By

Published : Jun 2, 2021, 4:39 PM IST

राजसमंद. राजसमन्द में सन् 2020 के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने केंद्र सरकार की जिस डिजिटल गांव योजना का उद्घाटन किया था. आज वह परवान चढ़ चुकी है. मोदी सरकार ने पटना और वाराणसी के साथ जिले को भी डिजिटल गावं योजना से सम्बद्ध कर एक बड़ी सौगात दी थी. सांसद दीयाकुमारी ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों के वीएलई सेंटर संचालकों से वीसी के माध्यम से संवाद किया एवं सेंटर्स की गतिविधियों और कार्यों की जानकारी ली.

पढ़ें:बाड़मेर में दो महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना से रोजगार के नए रास्ते खुले हैं. उन्होंने केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल क्रांति के माध्यम से आत्मनिर्भरता और विकास कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई. इस योजना से विद्यार्थियों और युवाओं को डिजिटल शिक्षा के साथ विभिन्न योजनाओं को जानने का भी मौका मिल रहा है.

जिले के सभी सेंटर्स का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है एवं इनके माध्यम से केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो रहे हैं. वीसी में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्रालय भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर के राजस्थान हेड आशीष पंवार एवं ग्लोबल एजुकेशन फाउंडेशन की एक्जीक्यूटिव निदेशक दीनू रहेजा भी उपस्थित रहे.

पढ़ें:Modified Lockdown : शर्तों के साथ राजस्थान में आज से मिनी अनलॉक! जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद

फिर गुलजार हुए बाजार

प्रदेश भर में आज से अनलॉक प्रकिया शुरू हो गई है. सुबह से बाज़ारों में काफी समय बाद चहल पहल दिखी. आज पहले दिन राजसमंद में भी व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें सुबह ही खोल दीं. इस दौरान सुबह 7 बजे से ही लोग बाजारों में पहुंचने लगे. बाजारों में कहीं पर गाइडलाइन का पालन हो रहा था तो कहीं पर अनदेखी होती दिखी.

राजसमंद मे आज अनलॉक प्रकिया शुरू होने के बाद सुबह से ही बाज़ारो में अच्छी खासी रौनक देखने को मिली. व्यापारियों ने काफी दिनों बाद अपने प्रतिष्ठान खोले. इस दौरान लंबे समय से बंद दुकानों के फिर खुलने पर व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे. इस बीच राजसमंद के बाजारों में कई जगह पर गाइडलाइन की अनदेखी होती दिखी. वहीं अधिकतर जगहों पर पालना होने की तस्वीर भी नजर आई.

राजसमंद स्थित जलचक्की चौराहे के बाजार में दुकानदारों ने सुबह से ही गाइडलाइन का पालन किया और साथ ही पुलिस प्रशाशन भी समय-समय पर दुकानदारों और लोगों से पालना की अपील करता दिखा. दोपहर 12 बजे तक का समय होने के बावजूद यहां व्यापारियों ने 11 बजे खुद ही दुकानें बंद कर अच्छी पहल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details