राजसमंद. राजसमन्द में सन् 2020 के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने केंद्र सरकार की जिस डिजिटल गांव योजना का उद्घाटन किया था. आज वह परवान चढ़ चुकी है. मोदी सरकार ने पटना और वाराणसी के साथ जिले को भी डिजिटल गावं योजना से सम्बद्ध कर एक बड़ी सौगात दी थी. सांसद दीयाकुमारी ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों के वीएलई सेंटर संचालकों से वीसी के माध्यम से संवाद किया एवं सेंटर्स की गतिविधियों और कार्यों की जानकारी ली.
पढ़ें:बाड़मेर में दो महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना से रोजगार के नए रास्ते खुले हैं. उन्होंने केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल क्रांति के माध्यम से आत्मनिर्भरता और विकास कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई. इस योजना से विद्यार्थियों और युवाओं को डिजिटल शिक्षा के साथ विभिन्न योजनाओं को जानने का भी मौका मिल रहा है.
जिले के सभी सेंटर्स का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है एवं इनके माध्यम से केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो रहे हैं. वीसी में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्रालय भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर के राजस्थान हेड आशीष पंवार एवं ग्लोबल एजुकेशन फाउंडेशन की एक्जीक्यूटिव निदेशक दीनू रहेजा भी उपस्थित रहे.