राजसमंद. लोकसभा के मानसून सत्र में सांसद दीया कुमारी ने कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए लाए गए बिल का विरोध करने वाले विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिल का विरोध करने वाले लोग किसानों की पीठ में छुरा घोंप रहे हैं. ये वही लोग हैं जिन्हें किसानों की आर्थिक उन्नति का रास्ता रास नहीं आ रहा है.
कृषि सुधार बिल पर सांसद दीया कुमारी की प्रतिक्रिया लोकसभा में पारित किए गए कृषि सुधार बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और जिंसों को अपने स्व विवेक से जहां चाहे वहां बेचने की स्वतंत्रता देने वाले बिल में सरकार ने वो सारी व्यवस्थाएं की है, जिसकी धरती पुत्र को लंबे समय से अपेक्षा थी.
पढ़ें- डोटासरा का राजेंद्र राठौड़ को चैलेंज, हमारी सरकार ने तबादलों के लिए एक भी पैसे का लेन-देन किया हो तो साबित करके दिखाए BJP
किसान अपनी इच्छानुसार फसल को सही कीमत पर बेच पाएगा और यही बात उन लोगों को अखर रही है, जो किसान की फसल को सस्ते दामों में हड़पते आए हैं. सांसद ने कहा कि किसानों को बरगलाया जा रहा है ताकि असल बात को गलत साबित किया जा सके.
किसानों की फसल को सही और उचित मूल्य मिल सके इसीलिए केंद्र सरकार यह बिल लेकर आई है, जिसका हर किसी को स्वागत करना चाहिए. सांसद ने कहा कि विपक्ष के पास सिवाय हुड़दंग करने के और कुछ नहीं बचा है. कभी तीन तलाक पर तो कभी धारा 370 पर, तो कभी सीएए और एनआरसी पर और अब कृषि सुधार बिल पर जनता को बरगलाने का कार्य कर रही है.
दीया कुमारी ने कहा कि विपक्ष चाहता है की देश में अराजकता और अशांति का माहौल बने ताकि मोदी सरकार को बदनाम किया जा सके. लेकिन विपक्ष के ऐसे मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे.