राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव : सांसद दीया कुमारी ने की ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत, कई मुद्दों पर रखी अपनी राय - जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370

निकाय चुनाव नजदीक देखते हुए भाजपा ने अपने नेताओं और पदाधिकारियों को प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है. चुनाव प्रचार-प्रसार में केवल गुरुवार का दिन ही शेष रहा है. इसी बीच सांसद दीया कुमारी भी बुधवार को आमेट नगर पालिका क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए पहुंची. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

MP diya kumari interview, नगर निकाय चुनाव, सांसद दीया कुमारी

By

Published : Nov 13, 2019, 7:29 PM IST

राजसमंद.सांसद दीया कुमारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के लिए सकारात्मक वातावरण है. उन्होंने कहा कि हमारे चेयरमैन और पार्षदों ने अच्छा काम किया है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि फिर से एक बार आमेट नगर पालिका में भाजपा का ही बोर्ड बनेगा.

राजसमंद सांसद दीया कुमारी की ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत : पार्ट-1

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कई बड़े कार्य हुए हैं. जिसमें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना एक निर्णायक कदम रहा. वहीं अयोध्या राम मंदिर पर भी फैसला भी आया है और लोगों ने इस बार भाजपा को जिताने के लिए मन बना लिया है.

प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीते एक साल के भीतर राजस्थान में कोई काम नहीं हुआ. जब से कांग्रेस ने कमान संभाली है, तब से काम करने की बजाय पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय स्वीकृत कार्य भी रोक दिए गए हैं. कई योजनाओं और कार्यों को बंद करवा दिया गया है. वहीं जो वादे इन्होंने सत्ता में आने से पहले किए थे, उन पर भी खरा नहीं उतर पाई है. इसे देखते हुए मुझे लगता है कि जनता इस बार निकाय चुनाव में उन्हें मौका नहीं देगी.

पढ़ेंःमहाराष्ट्र सियासी बवाल: जयपुर में ठहरे कांग्रेस विधायकों की वापसी शुरू, कहा- हम जा रहे हैं सरकार का हिस्सा बनने

सांसद दीया कुमारी ने राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा आने वाले दिनों मैं अयोध्या जाऊंगी और भगवान श्री राम के जन्म स्थान पर जाकर उनके दर्शन करूंगी. वहीं उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के मंदिर को बनाने के लिए किसी प्रकार का भी सहयोग होगा तो वह जरूर करेंगी. पूरे भारतवासियों की यही इच्छा है कि भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बने.

अपने संसंदीय क्षेत्र में होने वाले कार्यों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मावली-मारवाड़ रेल लाइन को लेकर उच्च अधिकारियों और रेल मंत्री से कई बार वे बात कर चुकी हैं. उन्होंने कहा इसके लिए मैंने अधिकारियों को एक इस काम को दो भाग में करने का सुझाव दिया है. क्योंकि रेल लाइन का कुछ भाग टारगेट सेंचुरी में आता है. इसलिए मैंने उन्हें बताया कि इस काम को दो चरणों में किया जा सकता है. पहला नाथद्वारा से देवगढ़ और दूसरा स्वीकृति मिलने के बाद अगले चरण में.

पढ़ेंःप्रदेश में जब भी कांग्रेस की सरकार बनती है, गहलोत खजाना खाली है का रोना रोने लग जाते हैं : देवनानी

इसके अलावा उन्होंने गोमती-ब्यावर फोरलेन हाईवे को लेकर कहा कि आगामी मार्च और अप्रैल तक इस मार्ग का काम फिर से शुरू हो जाएगा. उच्च अधिकारियों को इसके लिए अवगत कराया है कि वे खुद इसी मार्ग से आती-जाती रहती हैं और यहां कई बार बड़े हादसे होते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details