राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद दीयाकुमारी ने VC के जरिए राजसमंद के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से की वार्ता - राजसमंद न्यूज

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग कर जिले के भाजपा जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर व्यस्थाओं और हालातों की जानकारी ली. साथ ही लोगों को हो रही असुविधाओं से संबंध में प्रशासन और सरकार से चर्चा करने की बात कही.

दीया कुमारी की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग, Diya Kumari VC, rajsamand news
सांसद दीया कुमारी की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग

By

Published : May 18, 2020, 8:20 PM IST

राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने राजसमंद जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर क्षेत्र की जानकारी ली. इस दौरान सांसद ने कहा कि कोरोना का संकट गहरा है, लेकिन हमें बच कर रहना है. लॉकडाउन में रियायत मिलेगी लेकिन, हमें सजगता से कार्य करते हुए आगे बढ़ना है. लापरवाही का परिणाम भयानक हो सकता है.

सांसद दीया कुमारी की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग

साथ ही दीया कुमारी ने कहा कि सभी का नैतिक दायित्व है कि हम आम जनता को भी इस बारे में सचेत करें. लोगों से सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग करने के साथ ही सामाजिक दूरी के मापदंडों का पूर्णता से पालन करने के लिए कहे. सथ ही वीसी के दौरान सांसद ने आम कार्यकर्ताओं से राजसमंद में हो रही गतिविधियों, समस्याओं और धरातल पर मिल रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली.

ये पढ़ें:डॉ. सीपी जोशी ने वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से किया संवाद

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दीया कुमारी से बातचीत के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र लोगों के नाम भी नहीं जोड़े जा रहें हैं. कुछ ने व्यापार को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मार्बल पर रॉयल्टी 5 प्रतिशत करने के साथ ही रॉयल्टी भी तैयार माल की जगह कच्चे माल पर की जानी चाहिए. अन्य व्यापार भी बंद होने के कारण रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. सरकार को मध्यम वर्ग के हित में भी बड़े फैसले लेने चाहिए. कार्यकर्ताओं ने बंद के दौरान आये बिजली बिल पर भी चिंता व्यक्त की.

ये पढ़ें:EXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला

कोरोना वायरस के कारण आम जनता को हो रही असुविधाओं पर सांसद ने कहा कि वो इस सम्बंध में जल्दी ही प्रशासन और मुख्यमंत्री से भी बात करेगी. वीसी के दौरान सांसद ने करणवीर सिंह राठौड़, पूर्व चेयरमैन महेश पालीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी, सुंदरलाल पालीवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, गोपालकृष्ण पालीवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ लवीना विकास सेवा संस्थान में पल रहे अनाथ बच्चों से भी बात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details