राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने जिला कलेक्टर को खारी फीडर की डीपीआर जल्द बनाने के निर्देश दिए. सांसद ने कहा कि जल्दी से जल्दी डीपीआर बनाकर खारी फीडर को चौड़ा करने की कार्यवाही को अंजाम देना चाहिए. वीसी के माध्यम से आयोजित दिशा कमेटी की अध्यक्षता करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि बाघेरी का नाका से नाथद्वारा विधानसभा के 44 गावों को केंद्र सरकार की जलजीवन मिशन योजना से जोड़कर पेयजल की समस्या से निजात दिलाई जाए. गोमती उदयपुर सेक्शन में अभी बहुत से पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला है. इस पर सांसद ने हाइवे अधिकारियों को तुरंत मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए. सांसद ने आरके चिकित्सालय में उपकरणों की कमी पर नाराजगी प्रकट करते हुए सम्बंधित अधिकारियों समाधान के निर्देश दिए.
राजसमंद: सांसद दीया कुमारी ने ली लंबित कार्यों की जानकारी - rajasthan latest hindi news
सांसद दीया कुमारी ने जिला कलेक्टर को खारी फीडर की डीपीआर जल्द बनाने के निर्देश दिए. सांसद ने कहा कि जल्दी से जल्दी डीपीआर बनाकर खारी फीडर को चौड़ा करने की कार्यवाही को अंजाम देना चाहिए. वीसी के माध्यम से आयोजित दिशा कमेटी की अध्यक्षता करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि बाघेरी का नाका से नाथद्वारा विधानसभा के 44 गावों को केंद्र सरकार की जलजीवन मिशन योजना से जोड़कर पेयजल की समस्या से निजात दिलाई जाए.
सांसद ने कहा कि लघु और सूक्ष्म इकाइयों को जिला स्तर पर ही पर्यावरण स्वीकृति मिले, इसके लिए तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए. दिशा कमेटी के सदस्य कर्णवीर सिंह राठौड़ ने कहा कि राजसमंद विधानसभा के पड़ासली पंचायत सहित अन्य क्षेत्रों में, पेयजल की स्थिति को सुधारने की तरफ प्रयास करना चाहिए, ताकि गर्मियों में ग्रामीणों को परेशानी नहीं हो. राठौड़ ने फोरलेन पर होने वाली दुर्घटनाओं का मुद्दा उठाया, जिस पर फोरलेन अधिकारियों ने जल्दी ही स्थायी समाधान करने की बात कही. शहर में होम्योपैथी चिकित्सा की आवश्यकता बताते हुए सदस्य लीलेश खत्री ने कहा कि पूर्व की तरह ही फिर होम्योपैथी की सुविधा शुरू करनी चाहिए. इस पर सांसद ने जिला कलेक्टर को समाधान के निर्देश दिए. वहीं, राजसमन्द शहर में बिजली के तारों को भूमिगत करने का तखमीना तैयार करने के भी निर्देश दिए.
उन्होंने, किसानों की आय दुगुनी हो इसके लिए केंद्र सरकार की जो योजनाएं हैं, उनको कैंप लगाकर किसानों तक पहुंचाया जाए, जिससे किसानों को फायदा मिल सके. सदस्य नन्दलाल सिंघवी ने खण्डेल दरीबा फतहनगर की खराब सड़क को तुरंत सुधारने की मांग की.बैठक में जिला कलेक्टर, सीईओ निमिष गुप्ता, पीएचईडी, नेशनल हाइवे, वन विभाग, चिकित्सा, विभाग के अधिकारी, दिशा कमेटी के सदस्य नन्द लाल सिंघवी, लीलेश खत्री, तिलक सिंह रावत सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे.