राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री गहलोत पर साधा निशाना, कहा-अपने घर के अंदर झांके - CAA पर सांसद दीया कुमारी

CAA के विरोध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा निकाले गए मार्च का विरोध करते हुए भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में शांति नहीं है. जहां एक और महिलाओं की सुरक्षा नहीं है. प्रदेश में किसी प्रकार का विकास नहीं हो रहा.

MP Dia Kumari news, सांसद दीया कुमारी न्यू
CAA के सर्मथन में सांसद दीया कुमारी

By

Published : Dec 22, 2019, 8:45 PM IST

राजसमंद.राजधानी जयपुर में रविवार को CAA के खिलाफ एक विशाल पैदल मार्च निकाला गया. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई कांग्रेस के दिग्गज नेता भी शामिल हुए.जहां एक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत CAA का विरोध कर रहे हैं. भाजपा सांसद दीया कुमारी ने निकाले गए पैदल मार्च का विरोध करते हुए कहा कि यह लोग अपने घर के अंदर क्यों नहीं झाकते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में शांति नहीं है. जहां एक और महिलाओं की सुरक्षा नहीं है. प्रदेश में किसी प्रकार का विकास नहीं हो रहा.

CAA के सर्मथन में सांसद दीया कुमारी

दीया कुमारी ने कहा कि यह लोग इन विषयों पर तो ध्यान नहीं दे रहे. दीया कुमारी ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है. किस चीज का विरोध कर रहे हैं. उनको खुद को भी शायद यह बिल समझ में नहीं आया. पहले तो खुद समझ ले. इस बिल को उसके बाद विरोध करें. वहीं सांसद दिया कुमारी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए. कहा कि यह भारत का आंतरिक मामला है. इसमें संयुक्त राष्ट्र संघ क्या दखल देगा.

पढ़ें-RU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

इसी के साथ उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी तब भी हमने किसी को उस में दखल देने की इजाजत नहीं दी थी. उन्होंने कहा कि आज यह भी हमारा आंतरिक मामला है. इसमें किसी बाहर के ताकतों को इन विषयों में इंटरफेयर नहीं करना चाहिए. गौरतलब है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि CAA पर संयुक्त राष्ट्र संघ दखल देकर जनमत संग्रह करवाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details