राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद सांसद दीया कुमारी की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा - अजमेर-ब्यावर में सेना भर्ती मुख्यालय

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री से अजमेर-ब्यावर में सेना भर्ती मुख्यालय खोलने, ब्यावर और भीम में सैन्य ECHS क्लिनिक और कैंटीन खोलने का आग्रह किया.

Rajsamand MP Dia Kumari, Defense Minister Rajnath Singh
सांसद दीया कुमारी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात

By

Published : Mar 6, 2020, 7:31 PM IST

राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. सांसद दीया कुमारी ने ब्यावर और भीम में पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के तहत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में दीया कुमारी लोकसभा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सैनिक और उसके परिवार की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए एक मांग पत्र सौंपा.

राजसमंद सांसद दीया कुमारी की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात

पढ़ें:वित्त मंत्री ने येस बैंक के लिए स्कीम ऑफ रीकंस्ट्रक्शन का किया ऐलान, कहा-एसबीआई करेगा निवेश

पत्र देते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि ब्यावर और भीम विधानसभा एक ऐसा क्षेत्र है. जहां के वीर प्रसूता भूमि से हजारों की संख्या में सैनिक भर्ती होते हैं. वहां के अधिकांश परिवारों में हमें पूर्व सैनिक मिल जाएंगे. लेकिन वर्षो से मातृभूमि की सेवा करने वाले परिवारों को कई सुविधाओं से अभी भी वंचित रहना पड़ रहा है.

सांसद दीया कुमारी ने अजमेर ब्यावर में सेना भर्ती मुख्यालय खोलने व ब्यावर अथवा भीम में सैनिक ईसीएचएस क्लीनिक, कैटीन खोलने का आग्रह करते हुए कहा कि ऐसा करना नितांत आवश्यक है. स्वास्थ्य योजना (echa) के तहत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को मंजूरी जल्दी ही की जानी चाहिए.

पढ़ें:'देवनानी, कटारिया ने कभी की है खेती' बयान पर बरसे देवनानी, 'रघु शर्मा ने कौन से मरीज का कर दिया इलाज या खाचरियावास ने चला ली बस'

उन्होंने बताया कि सरकार का यह फैसला देश के लिए अपने अमूल्य सेवाएं देने वाले बहादुर सैनिकों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा. जिसके दूरगामी और अच्छे परिणाम निकलेंगे. वहीं संसदीय मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि वार्ता के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सांसद दीया कुमारी को जल्दी ही नीतिगत निर्णय लेकर अवगत करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details