राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने महामारी से निपटने के लिए 1 करोड़ 27 लाख स्वीकृृत किए - 1 crore 27 lakh MP approved from fund

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने संसदीय क्षेत्रों में कोरोना महामारी से निपटने के लिए सांसद निधि से एक करोड़ 27 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और उपकरणों की समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

1 करोड़ 27 लाख सांसद निधि से की स्वीकृत, राजसमंद समाचार,  Rajsamand MP Dia Kumari did video conferencing,  Approved amount to deal with Corona, 1 crore 27 lakh MP approved from fund
राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

By

Published : Apr 30, 2021, 7:18 PM IST

राजसमंद. सांसद दीयाकुमारी राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना महामारी से निपटने के लिए 1 करोड़ 27 लाख रुपये के चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाने की सांसद निधि से स्वीकृति प्रदान की है. इससे कोरोना पीड़ितों के उपचार में मदद मिलेगी.

पढ़ें:CM गहलोत की अपील, कहा- राजस्थान को केंद्र सरकार की मदद की दरकार है, आज आवंटित किया जाए 201 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

पिछले चार दिन से लगातार क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद कर रहीं सांसद दीया कुमारी ने बताया कि मुख्य रूप से एक ही बात उन्हें परेशान कर रही थी कि हर जगह ऑक्सीजन व अन्य चिकित्सा उपकरणों की कमी. जिन क्षेत्रों में चिकित्सा उपकरणों की जो कमी उजागर हुई, उसके अनुसार एक करोड़ 27 लाख की लागत से विभिन्न चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए सांसद मद से राशि स्वीकृत प्रदान की है.

विधानसभा मेड़ता और डेगाना के लिए एक क्रिटिकल केयर एंबुलेंस, मेड़ता में 5 लीटर क्षमता वाले 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, डिजिटल एक्सरे, एवं सीबीसी मशीन, डेगाना में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, जैतारण में 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सो नेब्युलाइजर, 100 पल्स ऑक्सीमीटर, ब्यावर में जवाजा के लिए एक एंबुलेंस तथा 10 पल्स ऑक्सीमीटर ब्यावर विधानसभा के लिए उपलब्ध कराई जाएगी.

पढ़ें:Corona Vaccine की कमी के बीच गहलोत सरकार का फैसला, 1 मई से सिर्फ 35 से 44 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को ही लगेगा टीका

राजसमंद जिले के लिए कुल 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्वीकृत किये गए हैं जिसमें से नाथद्वारा, कुम्भलगढ़, भीम और राजसमन्द विधानसभा के लिए 10-10 तथा आर के चिकित्सालय राजसमंद के लिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अलग से स्वीकृत किये गए हैं. स्वीकृति के बाद सांसद दीया कुमारी ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि जनता की पूरी मदद कर सकूं. इतने से में संतुष्ट नहीं हूं. परिस्थिति देखकर और भी बड़े कदम उठाए जाएंगे. सम्पूर्ण जनता मेरा परिवार है और परिवार को मझधार में नहीं छोड़ेंगे.

राजसमंद सांसद दीया कुमारी लगातार कोविड के केस पर नजर बनाए हुए हैं. राजसमंद सांसद दीया कुमारी जयपुर से भी अपने संसदीय क्षेत्र राजसमंद में बराबर कोरोना संक्रमितों को लेकर नजर रखे हुए हैं. सांसद दीया कुमारी भले जयपुर में हों पर वह वर्चुअली राजसमंद की स्थिति का जायजा ले रहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details