राजसमंद.पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल के निधन पर राजसमंद सांसद दीया कुमारी और विधायक किरण माहेश्वरी जिला सहित अध्यक्ष विरेंद्र पुरोहित ने भी जसवंत सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है. सांसद दीया कुमारी और विधायक माहेश्वरी ने ट्वीट कर अपना संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
सांसद दीया कुमारी ने ट्वीट कर लिखा कि वरिष्ठ नेता और अटल जी के कार्यकाल में पूर्व वित्त मंत्री रहे जसवंत सिंह के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. वे देश के सच्चे सेवक थे.एवं अलग-अलग भूमिकाओं में उन्होंने मातृभूमि के उत्कर्ष के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया.
वहीं विधायक किरण माहेश्वरी ने जसवंत सिंह के निधन पर कहा कि जसवंत सिंह के निधन के समाचार से मुझे बहुत व्यथा हुई है. देश और पार्टी की सेवा में उनके सेवा स्मरणीय है. प्रभु उन्हें मुक्ति और शोक सप्तम परिवार को धैर्य प्रदान करें.
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में जसवंत सिंह ही व्यक्ति थे, जिन पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को पूर्ण विश्वास था. अभी तो उन्होंने वित्त रक्षा विदेश विभागों को समय-समय पर केंद्रीय मंत्री बनाया गया. वहीं राजसमंद जिले के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी जसवंत सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.
ये पढ़ें:CM गहलोत ने दी पर्यटन और टेक्सटाइल क्षेत्र को बड़ी सौगात...कोटा में IIIT निर्माण के लिए अतिरिक्त राशि मंजूर
बता दें कि भाजपा के संस्थापक सदस्य और कद्दावर नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल का 82 वर्ष की उम्र में रविवार तड़के दिल्ली में निधन हो गया. वे 6 साल से गंभीर बीमारी के चलते कोमा में थे. जसवंत सिंह साल 1980 से लेकर 2014 तक संसद के दोनों में किसी एक सदन के लगातार सांसद रहे. समय से अस्वस्थ चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन हो गया था.