राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में निजता के अधिकार का खुला उल्लंघन हो रहा हैः किरण माहेश्वरी

राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में निजता के संवैधानिक अधिकार का खुला उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत सत्ता में बने रहने का अनैतिक अधिकार और जनता का विश्वास खो चुके हैं.

Rajasthan government latest news,  Rajsamand MLA Kiran Maheshwari
राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी

By

Published : Jul 20, 2020, 8:50 PM IST

राजसमंद. प्रदेश में सियासत का दौर लगातार गरमाया जा रहा है. भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर लगातार जुबानी हमला कर रहे हैं. इस बीच राजसमंद से विधायक और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान में निजता के संवैधानिक अधिकार का खुला उल्लंघन हो रहा है. राज्य सरकार बड़े स्तर पर राजनीतिक विरोधियों की ही नहीं, स्वयं की पार्टी के विधायकों, मंत्रियों और अन्य वरिष्ठ नेताओं की भी जासूसी करवा रही है.

पढ़ें-मैं हमेशा से जानता था पायलट निकम्मे, नकारा और धोखेबाज हैंः अशोक गहलोत

माहेश्वरी ने कहा कि असंतोष को दबाने के लिए कांग्रेस पार्टी के विधायकों को धमका रही है. राजस्थान में भय एवं दवाबों का वातावरण बना दिया गया है. केंद्रीय मंत्रियों के टेलीफोन टेप किए जा रहे हैं, तो फिर साधारण नागरिकों की क्या स्थिति होगी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह की आवाज के नमूने लेने की विशेष परिचालन समूह की कार्रवाई असंवैधानिक एवं अनैतिक है.

पढ़ें-हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई मंगलवार सुबह 10.30 बजे तक टली

किरण माहेश्वरी ने कहा कि पुलिस बल के दुरुपयोग से सत्ता बचाना कांग्रेस पार्टी की पुरानी परंपरा रही है. जॉर्ज फर्नांडिस को हथकड़ी एवं बैड़ियाों में बंदी बनाकर रखा गया था. माहेश्वरी ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा पर किए गए अमानवीय अत्याचार को सारा देश जानता है. अशोक गहलोत सत्ता में बने रहने का अनैतिक अधिकार और जनता का विश्वास खो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details