राजसमंद.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज देश और प्रदेश में कोरोना के हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन ऐसी विषम परिस्थितियों में भी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. भाजपा के नेता लगातार गहलोत सरकार पर प्रदेश में मंदिर नहीं खोलने को लेकर निशाना साध रहे हैं.
पढ़ें :जयपुर : वन विभाग के पौधारोपण अभियान का शुभारंभ, मंत्री सुखराम विश्नोई ने की ये अपील
इसी क्रम में राजसमंद से विधायक और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने भी राजस्थान सरकार के मंदिर नहीं खोलने के आदेशों की कटु आलोचना की है. साथ प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस कोरोना का बहाना बना कर जनता के धार्मिक अधिकारों को कुचलने की कोशिश कर रही है.
माहेश्वरी ने कहा कि राज्य सरकार ने शॉपिंग मॉल, बार, रेस्टोरेंट और होटल आदि को खोलने की अनुमति दी है, लेकिन धार्मिक स्थलों को खोलने पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसका औचित्य समझ से परे है. उनका कहना है कि जिन आधारों और शर्तों पर शॉपिंग कंपलेक्स और मॉल खोले गए हैं, उसी आधार पर मंदिर भी खोले जा सकते हैं.
माहेश्वरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा समेत अनेक राज्यों में मंदिर खोलने की अनुमति दी गई है. महाकालेश्वर, द्वारिका, विश्वनाथ और तिरुपति जैसे बड़े मंदिर भी कुछ शर्तों के साथ जनता के लिए खुले हैं. चारभुजा यात्रा की भी अनुमति दे दी गई है, लेकिन कांग्रेस सरकार जानबूझकर मंदिरों को नहीं खोल रही है.