राजसमंद. विधायक किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को अपने कार्यालय पर जनसुनवाई की. जिसमें राजसमंद विधानसभा के दूरदराज के सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया जिसके बाद विधायक ने भी लोगों की समस्या सुनकर अधिकारियों को निराकरण के लिए फोन लगाया. तो वही विधायक किरण माहेश्वरी ने बताया कि जनसुनवाई में अधिकतर शिकायतें पानी को लेकर आ रही है.तो वहीं उन्होंने कहा कि कुछ शिकायतें पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज नहीं करने को लेकर भी लोग परेशान हैं.
राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने की जनसुनवाई, कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना - जनसुनवाई
राजसमंद में जनसुनवाई में विधायक किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने कई समस्याओं का हाथों हाथ निस्तारण किया साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहां अभी तक पानी और अन्य समस्याओं को लेकर गहलोत सरकार कोई प्लान नहीं बना पाई है.
वहीं उन्होंने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पानी को लेकर जो प्लान बनना चाहिए.सरकार की ओर से लेकिन अभी तक वह प्लान नहीं बन पाया. उन्होंने कहा कि जैसे हेडपंप को गहरा कराना या कोई मोटर खराब है.
तो उसे रिपेयर कराना वही कोई कुआं गहरा करना हो इस प्रकार के प्लान हम लोग पहले से कर लेते थे. हमारी सरकार में मार्च अप्रैल महीने तक तो पूरा प्लान तय हो जाता था और बजट भी सैंक्शन हो जाता था.लेकिन कॉन्ग्रेस सरकार में अभी तक बजट सैंक्शन नहीं हुआ है. वहीं माहेश्वरी ने कहा कि अधिकारी कह रहे हैं. हमारे पास अभी पैसा नहीं है. ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए कि एक प्लान बनाएं जिससे लोगों को राहत मिल सके.