राजसमंद. जिले के कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने एशिया के सबसे बड़े माइनिंग एरिया में शिघ्र खनन कार्य शुरू कराने के साथ मार्बल उद्योग के लिए आर्थिक राहत पैकेज देने की मांग की है.बता दें कि रविवार को कुम्भलगढ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ जिला कलेक्ट्री में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आयोजित सर्वदलीय मंथन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपने विचार व्यक्त करते हुए यह बात कही.
पढ़ेंःगहलोत सरकार ने वापस लिया शिक्षकों के मुख्यालय पर उपस्थिति होने का आदेश
विधायक प्रवक्ता माधव सिंह पंवार ने बताया कि राजसमंद जिले की सबसे बड़ी समस्या है कि यहां बंद पड़ी मार्बल की खदानों को चालू करवाने के लिए अन्तर राज्य सीमाओं में माल वाहन परिवहन को छूट देने के लिए राज्य सरकार से राहत पैकेज के साथ ही बाहरी जिलों से मजदूरों को लाने की अनुमति देने पर भी सरकार को विचार करना चाहिए.
रविवार को इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में विधायक राठौड ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि जिले की मार्बल मंडी विश्वव्यापी मंदी के चलते भारी आर्थिक संकट से गुजर रही हैं. इसके बाद कोरोना महामारी ने मार्बल व्यापारियों की रीढ़ की हड्डी को तोड़ डाली हैं. ऐसे समय मार्बल उद्योग से जुड़े हुए उद्यमियों को एक बड़े आर्थिक पैकेज की आवश्यकता है.
पढ़ेंःलॉकडाउन में सब्जी किसानों की टूटी कमर, रुंधे गले से बोले- अब तो आत्महत्या का मन कर रहा है
वहीं इन खदानों पर कार्य करने वाले अन्य जिलों से मजदूरों को मजदूरी करने की छूट दी जाए. वहीं प्रवासियों के लिए जो अन्य राज्यों में हजारों लोग मजदूरी और रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य राज्यों में गए हैं. वह कोरोना बीमारी के चलते फंसे हुए हैं. उन्हें लाने के लिए सुनिश्चित प्रबंध करने की आवश्यकता है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुंभलगढ़ विधायक द्वारा दिए गए सुझाव पर कहा कि राजसमंद जिले के खनन क्षेत्रों को पुनः चालू करवाने के लिए शीघ्र निर्णय लिया जाएगा और जिले के बाहर माल वाहनों को आने-जाने की छूट शीघ्र प्रदान कर दी जाएगी.
पढ़ेंःSPECIAL: आग ही नहीं बुझाते, पेट की 'आग' शांत भी करते हैं फायर फाइटर्स
सर्वदलीय संवाद में मुख्यमंत्री ने अन्य राज्यों से प्रवासियों को लाने पर कहा कि सरकार इस पर गंभीर हैं, लेकिन यहां के लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए प्रवासियों को लाने के लिए सख्त नियम बनाने की आवश्यकता हैं. विधायक राठौड़ ने कोरोना महामारी आपदा प्रबंध के दौरान जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल राजसमंद और उनकी टीम द्वारा किए गए प्रबंध से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि प्रशासन ने जनता को राहत देने का प्रयास किया है.