ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive: टिकट मिलने के बाद नाथद्वारा पहुंची दीया कुमारी...कहा- देश में फिर कमल खिलेगा - जयपुर

भारतीय जनता पार्टी ने लंबी जद्दोजहद के बाद राजसमंद लोकसभा सीट से जयपुर दीया कुमारी को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. दीया कुमारी आज पहली बार नाथद्वारा पहुंची और यहां पर श्रीनाथजी के दर्शन कर ETV भारत से बात की.

राजसमंद लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद दिया कुमारी ने ETV भारत से की खास बातचीत
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 3:18 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी यह कहना है राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी का जो आज पहली बार टिकट मिलने के बाद नाथद्वारा पहुंची थी इस दौरान दिया कुमारी ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और खुद की जीत का दावा किया

भारतीय जनता पार्टी ने लंबी जद्दोजहद के बाद राजसमंद लोकसभा सीट से जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. दीया कुमारी आज पहली बार नाथद्वारा पहुंची और यहां पर श्रीनाथजी के दर्शन किए, इस दौरान बड़ी संख्या में दिया कुमारी के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दीया कुमारी ने देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया, तो साथ ही कांग्रेस की सरकार और कांग्रेसी नेताओं पर जमकर आरोपों की बौछार भी की.

राजसमंद लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद दिया कुमारी ने ETV भारत से की खास बातचीत

दीया कुमारी ने कहा कि राजसमंद की भाजपा एकजुट है और एकजुट होकर ही चुनाव लड़ेगी लेकिन कांग्रेसी नेता हमारी पार्टी में फूट दिखाने के लिए नई नई योजनाएं बना रहे हैं लेकिन उनकी कोई भी योजना अब नहीं चलेगी और देश में फिर से कमल खिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details