राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः राजकीय सम्मान के साथ सैनिक का हुआ अंतिम संस्कार, हृदयगति रुकने से पठानकोट में हुआ निधन - हवलदार सुरेंद्र सिंह चौहान

देवगढ़ निवासी भारतीय सेना के जवान हवलदार सुरेंद्र सिंह चौहान का पठानकोट में हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया. शनिवार को जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

पठानकोट में जवान का हुआ निधन, jawan died in pathankot
राजकीय सम्मान के साथ सैनिक का हुआ अंतिम संस्कार

By

Published : Aug 28, 2021, 8:34 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 8:56 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम उपखंड क्षेत्र के पिपली नगर ग्राम पंचायत के छपरा निवासी सैनिक का शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के अंतिम संस्कार किया गया.
जानकारी के अनुसार पिपली नगर के छपरा गांव निवासी भारतीय सेना के जवान हवलदार सुरेंद्र सिंह चौहान पठानकोट में अपने देश के लिए अपनी सेवाएं दे रहे थे. 26 अगस्त गुरुवार को अचानक हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया था.

पढ़ेंः दुनिया के नामी रेसलर द ग्रेट खली 29 अगस्त को आएंगे अलवर

सैन्य अधिकारियों ने इस दुखद घटना की जानकारी जवान के परिजनों को दी. जैसे ही यह खबर क्षेत्र वासियों को मिली पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. पिछले दो दिन से परिवार जनों को रो-रो कर बुरा हाल था. गांव में यह खबर आने बाद चूल्हें तक नहीं जले थे. वहीं, ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेश कुमार के सानिध्य में ग्रामीणों ने जवान के अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान की तैयारी में जुट गए थे.

शुक्रवार शाम को पठानकोट सेना के कैम्प से जवान के शव को सैन्य अधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर पुष्प गुच्छ अर्पित कर वायु मार्ग से राजसमन्द के लिए रवाना किया था. जवान का पार्थिव देह शनिवार सुबह अजमेर नसीराबाद आने के बाद एम्बुलेंस से शव को गांव के लिए रवाना किया गया.

ब्यावर आने के बाद जवाजा जस्साखेड़ा आदि स्थानों पर ग्रामीणों की ओर से पुष्प वर्षा की गई. देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत, पूर्व विधायक मंगरा बोर्ड के अध्यक्ष हरिसिंह रावत, भीम उपखंड अधिकारी आदि प्रशासनिक अधिकारियों के सानिध्य में विशाल अंतिम यात्रा का आरंभ हुआ. नेशनल हाईवे होते हुए अंतिम यात्रा कामलीघाट चौराया होते हुए जवान के गांव पहुंची.

पढ़ेंःबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पहुंचे SMS अस्पताल, सीएम अशोक गहलोत के स्वास्थ्य की ली जानकारी

तिरेंगे में लिपटा जवान का पार्थिव देह जवान के घर पहुंचा तो घर में कोराम मच गया. वहीं, जवान की पत्नी, पुत्र, पुत्री और परिवार जनों ने जवान के अंतिम दर्शन किए. जवान की अंतिम यात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया. श्मशान घाट पर सैन्य अधिकारी और जवानों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर देने के बाद जवान के पुत्र ने मुखाग्नि दी गई.

Last Updated : Aug 28, 2021, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details