राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः विधानसभा अध्यक्ष बांटेंगे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाली बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि - rajasthan news

राजसमंद में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा. यह राशि 2019 में आयोजित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाली बालिकाओं को दी जाएगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी होंगे.

राजसमंद की खबर, rajsamand news, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम 2019, Girl Child Education Promotion Program 2019
बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम 2019

By

Published : Feb 15, 2020, 10:43 AM IST

राजसमंद. जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विधायक बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम 2019 प्रारंभ किया गया. यह कार्यक्रम नाथद्वारा विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी की प्रेरणा से प्रारंभ किया गया.

बालिकाओं को दिया जाएगा प्रोत्साहन राशि

इस कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 2019 में आयोजित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाली बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा. यह वितरण कार्यक्रम 16 फरवरी रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देलवाड़ा में किया जाएगा.

पढ़ेंःराजसमंद: गिरफ्तार आरोपी ने जमानत पर छूटते ही फिर उसी युवक को पीटा, कांकरोली में 3 दिन में दूसरी वारदात

नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के देलवाड़ा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल करेंगे. इस कार्यक्रम में क्षेत्र के देलवाड़ा, कालिदास ओडन, लाल मादड़ी और इनके अलावा कई गांव के ग्राम पंचायतों के उच्च माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालय की 189 बालिकाए शामिल होंगी. इसमे बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि देने के साथ-साथ प्रमाण पत्र और बालिकाओं के माता-पिता को साड़ी और शॉल देकर सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details