राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज - अभद्र टिप्पणी करने का लगाया आरोप

राजसमंद में एक महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक हेड कांस्टेबल पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. महिला ने राजनगर थाना में मामला भी दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस इस मामले की पूरी गहनता से जांच कर रही है.

Head constable accuses woman, हेड कांस्टेबल पर महिला ने फेसबुक पेज पर अभद्र टिप्पणी

By

Published : Nov 22, 2019, 10:42 AM IST

राजसमंद.पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल मीणा के खिलाफ राजनगर थाने में एक महिला ने फेसबुक पेज पर अभद्र टिप्पणी करने और फोटो भेजने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

भद्र टिप्पणी करने का लगाया आरोप

पीड़ित महिला ने इससे पहले राजसमंद पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव को अपनी शिकायत से अवगत कराया था. वहीं एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया. अधीक्षक ने बताया कि हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल मीणा के खिलाफ एक महिला ने फेसबुक पेज पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला बताया है.

पढ़ेंः पहलू खान प्रकरण: हाईकोर्ट ने किया निचली अदालत का रिकॉर्ड तलब

इसको लेकर राजनगर थाने में मामला भी दर्ज हो गया है. इस मामले की जांच जारी है. जांच में जो भी सच्चाई सामने आती है. उस पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने ने बताया कि जो फेसबुक पेज पर जो टिप्पणी की गई है. वह किसके मोबाइल से की गई. क्या पूरा मामला रहा. यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details