राजसमंद. पंजाब के गवर्नर वीपी सिंह सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले में आएंगे, यहां वो नाथद्वारा स्थित पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे.
जानकारी के अनुसार गवर्नर ऑफ पंजाब एंड एडमिनिस्ट्रेट और यू.टी चंडीगढ़ वीपी सिंह बदनोर उदयपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा 11 बजे नाथद्वारा आएंगे. यहां से प्रातः 11 बजे भगवान श्रीनाथजी के मंगला आरती के दर्शन करेंगे. जहां से वे फिर दोपहर 2 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. वहीं प्रशासन द्वारा राज्यपाल के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.