राजसमंद. मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में विधायक सुदर्शन सिंह रावत की अनुशंसा पर भीम देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र को चम्बल परियोजना से जोड़ने के लिए 1 हजार 32 करोड़ आवंटित किए. बजट भाषण में मुख्यमंत्री ने उल्लेख किया कि यह योजना अगले तीन साल में पूरी होगी.
इस योजना से भीम देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 54 पंचायतों के 150 किमी. लम्बे इलाके में 275 राजस्व गांव, 875 ढाणियों एवं देवगढ़ शहर में पेयजल का स्थायी समाधान होगा. ढाणी-ढाणी, घर-घर पेयजल का वितरण होगा. गौरतलब है कि विधायक सुदर्शन सिंह रावत के प्रयास से इस परियोजना की डीपीआर रिकार्ड समय में ही बनवाकर राज्य सरकार को प्रस्तुत कर दी थी.
जिसका परिणाम है कि आज इस योजना के धरातल पर उतारने के लिए 1 हजार 32 करोड़ आवंटित हो गए हैं. बजट घोषणा के अनुसार महाराणा प्रताप विजयस्थली दिवेर में उप तहसील की स्थापना होगी तथा बार (शेखावास) में पुलिस थाना क्रमोन्नत किया जायेगा. देवगढ़ स्थित आरटीडीसी का भी जिर्णोद्धार होगा. जिसकी ग्रामवासी कई वर्षों से मांग कर रहे थे.