इंस्पायर अवार्ड में राजसमंद देश में 22वें स्थान पर, राजस्थान में मिला 11वां स्थान - Rajsamand News
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के इंस्पायर अवार्ड नॉमिनेशन के लिए अब तक भेजे गए आइडिया के मामले में राजसमंद को देश में 22वां स्थान तो राजस्थान में 11वां स्थान मिला है.
इंस्पायर अवार्ड में राजसमंद देश में 22वें स्थान पर
By
Published : Oct 23, 2020, 4:39 PM IST
राजसमंद. जिले में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के इंस्पायर अवार्ड नॉमिनेशन के लिए अब तक भेजे गए आइडिया के मामले में राजसमंद को देश में 22वां स्थान मिला है. तो वहीं राजस्थान में राजसमंद को 11वां स्थान मिला है. युवा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने के मकसद से शुरू की गई इंस्पायर मानक अवार्ड योजना के लिए देश भर के स्कूलों के बाल वैज्ञानिकों ने आइडिया भेजे हैं.
इंस्पायर अवार्ड में राजसमंद देश में 22वें स्थान पर
राजसमंद की ओर से इस वर्ष कुल 4425 आइडिया इंस्पायर अवार्ड नॉमिनेशन के लिए भेजे गए. आइडिया में राजस्थान देश में पहले स्थान पर है. आंकड़ों के हिसाब से आइडिया भेजने में जयपुर जिला पहले स्थान पर रहा है. देश के टॉप 50 जिलों में प्रदेश के 20 जिलों का नाम है.
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा शिव कुमार व्यास ने बताया कि 26 अगस्त को जिले में मात्र 26 आवेदन ही हुए थे. इसके लिए विशेष दल का गठन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम शंकर श्रीमाली ने किया. राजसमंद की ओर से इस वर्ष 4425 आइडिया दिए गए हैं, ऐसे में पिछले साल से प्रदर्शन अच्छा है.