राजसमंद.निकाय चुनाव के बाद अब पंचायती राज चुनाव को लेकर आगामी चुनाव के लिए पंचायती राज अधिनियम के तहत जिले के समस्त पंचायतों, पंचायत समितियों, जिला परिषद के वार्डों के आरक्षण और सरपंच प्रधानों के पदों का श्रेणीवार निवारण कर आवंटन का कार्यक्रम जारी किया गया है.
जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल बताया कि पंचायत समिति राजसमंद के ग्राम पंचायतों के वार्डों, सरपंच के पदों के लिए आरक्षण 19 दिसंबर दोपहर 3 बजे उपखंड कार्यालय राजसमंद में किया जाएगा. इसी प्रकार पंचायत समिति कुंभलगढ़, देवगढ़, खमनोर, देलवाड़ा के लिए नाथद्वारा में किया जाएगा. जिसमें देलवाड़ा के लिए दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी.
पंचायत चुनाव के लिए पदों पर श्रेणीवार निवारण कर आवंटन कार्यक्रम जारी इसी प्रकार पंचायत समिति रेलमगरा आमेट में भीम की ग्राम पंचायतों के वाडों के सरपंच पदों के लिए आरक्षण 20 दिसंबर को प्रातः 11बजे उपखंड कार्यालय क्रमश रेलमगरा आमेट और भीम किया जाएगा. जिला परिषद पंचायत समिति के वार्डों का निर्वाचन क्षेत्रों के पदों के लिए आरक्षण में प्रधान के पदों के लिए आरक्षण 21 दिसंबर को प्रातः 11बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगा.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट : जब 120 जवानों ने चटाई थी पाकिस्तान को धूल, सुनें लौगेंवाला युद्ध की कहानी शूरवीरों की जुबानी
बता दें कि पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों के सरपंच और वाडों के आरक्षण की कार्रवाई उपखंड मुख्यालय पर निर्धारित दिनांक उपखंड अधिकारी द्वारा की जाएगी. वहीं जिला परिषद राजसमंद एवं पंचायत समिति राजसमंद कुंभलगढ़ भीम आमेट देवगढ़ रेलमगरा खमनोर एवं देलवाड़ा के वार्डो का निर्वाचन क्षेत्र में प्रधान पद के आरक्षण की प्रक्रिया जिला कलेक्टर द्वारा की जाएगी.